Apnu Uttarakhand

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड- 19 नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य, मुख्यसचिव ने दी जानकारी

देहरादून । कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर देश में रफ्तार पकड़ ली है,तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में चल रहे हैं कुंभ के आयोजन को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि जो भी लोग अब हरिद्वार में कुंभ में पहुंचेंगे उन्हें 72 घंटे पहले की कोविड-19 रिपोर्ट या वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। आपको बतादे की उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया था कि कुम्भ में आने के लिए किसी तरह की कोई बाध्यता नही है,लेकिन देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड 19 नेगेटिव रिपार्ट अनिवार्य कर दी गयी है।

Exit mobile version