कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आया पहाड़ी प्रजामण्ड,निःशुल्क में मरीज़ो को किट बांटने की मुहिम की शुरू
देहरादून । कोरोना महामारी में दवाइयों की किल्लत से जूझ रहे जरूरतमंदों की मदद के लिए एक बार फिर पहाड़ी प्रजामंडल आगे आया । ऐसे लोगों के लिए पहाड़ी प्रजामंडल ने कोरोना पीड़ितों को दी जाने वाली दवाइयों की एक किट निशुल्क देने का फैसला किया है । आज पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बीर सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रजा मंडल के सदस्यों ने कई जरूरतमंद लोगों को दवाई की किट वितरित की। आज भाजपा नेता एवं पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि इस महामारी के दौरान ऐसे बहुत सारे कोरोना पीड़ित हैं जो दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं ऐसे लोगों की मदद के लिए पहाड़ी प्रजामंडल को एक बार फिर आगे आना पड़ा है । गौरतलब है कि पहाड़ी प्रजामंडल ने केदारनाथ आपदा के बाद समाज सेवा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । पिछले साल पहाड़ी प्रजामंडल ने रोज कमाने खाने वाले, दिहाड़ी मजदूर ,असहाय लोगों के लिए कारगी चौक में प्रत्येक दिन लगभग 15 सौ लोगों का भोजन खिलाया था । साथ ही कई घरों में खाद्य सामग्री वितरित की थी। उस समय पहाड़ी प्रजामंडल की जगह जगह प्रशंसा हुई थी। आज बीर सिंह पंवार ने पहाड़ी प्रजामंडल के कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि पहाड़ी प्रजामंडल सामाजिक क्षेत्र में हमेशा निस्वार्थ भाव से कार्य करता है । कार्यकर्ताओं को ऐसे पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक बार फिर आगे आने की जरूरत है । पहाड़ी प्रजामंडल ने इसके लिए कई संपर्क सूत्र भी सोशल मीडिया के माध्यम से दिए हैं। जिसमें कई जरूरतमंदों ने हमारे कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और आज सुबह से ही 30 किटी ऐसे पीड़ित लोगों तक पहुंचाई हैं। जिन्हें इनकी जरूरत है ।कई लोगों के फोन हमें आ रहे हैं। लेकिन कई लोग जो सोशल मीडिया से दूर है ऐसे जरूरतमंदों के लिए हमारे कार्यकर्ता आगे आए।और ऐसे पीड़ितों को निशुल्क दवाई किट पहुंचायें । इस अवसर पर पहाड़ी प्रजामंडल के अनुराग पंत, भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, निर्मल जगुड़ी, राजेंद्र सिंह चौहान, सूबेदार जगदंबा नौटियाल ,विनोद रावत आदि मौजूद थे।