उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू,शादियों में बढ़ी शामिल होने वालों की संख्या,चार धाम यात्रा जिले वासियों के लिए खुली

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है,प्रदेश में कोविड कफ्र्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी प्रदेश में 22 जून सुबह 6 बजे तक कोविड कफ्र्यू लागू रहेगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है एसओपी में पूर्व की तहर रहेगी,लेकिन कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। शादियों में लोगों की संख्या को 50 कर दिया गया है,हांलाकि शादीयों में शामिल होने वाले को कोराना के आरटीपीसीआर नेगीटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी,दाह संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या को 50 कर दिया गया है। चार धाम यात्रा को जिले के लोगों को लिए खोल दिया गया है। कोराना की आरटीपीसीआर नेगीटिव रिपोर्ट वालों को चमोली जिले में बदरीनाथ धाम,रूद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमनोत्री के दर्शन कर सकेंगे। मिठाई की दुकाने सप्ताह में 5 दिन खुलेगी। सार्वजनिक यातायात के तहत आॅटों विक्रम के चलने को मंजूरी दी गई है। वहीं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि 22 जून के बाद उत्तराखंड आॅनलाक की तरफ बढ़ेगा। एक सप्ताह प्रदेश के लिहाजसे काफी महत्पूर्ण है। इसलिए वह व्यापारियों से अपील करते है कि 1 सप्ताह संयम बनाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!