Apnu Uttarakhand

श्रम मंत्री ने लिया बड़ा फैसला,निःशुल्क में मिलेगा उपचार,30 लाख लोगों को मिली सौगात

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है जी हां श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लाभार्थियों को कोविड का उपचार निशुल्क दिए जाने के निर्देश दिए हैं हरक सिंह रावत के द्वारा यह फैसला लिए जाने के बाद प्रदेश के साढ़े 7 लाख ऐसे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा जो कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं अभी तक सभी उपचार राज्य कर्मचारी बीमा योजना के लाभार्थियों तथा उनके परिजनों को इम्पलमेन्ट हॉस्पिटल में मिलता था,लेकिन कोविड का उपचार इससे बाहर था, लेकिन अब कोविड का उपचार भी राज्य कर्मचारी बीमा योजना के लाभार्थियों और उनके परिजनों को निशुल्क में मिलेगा 36 इम्पलमेन्ट अस्पताल के साथ सरकार के द्वारा बनाये गए कोविड अस्पतालों में भी उपचार निःशुल्क मिलेगा। कुल मिलाकर प्रदेश के 30 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा होगा, विधानसभा में बैठक लेते हुए श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने यह निर्देश दिए है,जिसमें सचिव श्रम हरबंस सिंह चुग,अपर सचिव श्रम तथा निदेशक ईएसआई प्रशांत आर्य तथा मुख्य फार्मेसिस्ट बीएन सेमवाल उपस्थित थे।

Exit mobile version