Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन,पीएम,प्रियंका और सीएम योगी भी करेंगे प्रचार

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में 48 घंटे पहले शाम 4:00 बजे विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री से लेकर प्रियंका गांधी तक बड़े नेता उत्तराखंड में प्रचार करते नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछले दो दिनों में प्रधानमंत्री श्रीनगर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी सुबह 11:45 पर खटीमा दोपहर 1:00 बजे हल्द्वानी और दोपहर 2:30 बजे श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी।
गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:15 बजे धनोल्टी में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। वहीं वो  दोपहर 1:15 बजे सहसपुर और दोपहर 2:45 पर रायपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। शाम 4.30 पर हरिद्वार हर की पैड़ी गंगा आरती करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 11:00 बजे टिहरी विधानसभा सीट पर और दोपहर 12:30 बजे कोटद्वार विधानसभा सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रचार

Exit mobile version