Apnu Uttarakhand

शहीद हवलदार राजेन्द्र नेगी को दी गयी अंतिम विदाई,उत्तराखंड सरकार शहीद की पत्नी देगी सरकारी नौकरी

देहरादून । 8 जनवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग से लापता हुए राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके देहरादून स्थित आवास पहुंचा, जहां राजेंद्र नेगी को पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गयी,इस दौरान राजेन्द्र नेगी को अंतिम विदाई देने के लिए कई सौ लोग मौजूद रहे है,वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद राजेंद्र नेगी के घर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पाजंलि देखर श्रद्धांजलि दी,मुख्यमंत्री ने उस दौरान शहीद के परिजनों से बात भी की और सरकार की तरफ से हर प्रकार की मदद देने का भरोषा दिया।

शहीद की पत्नी को दी जाएगी नौकरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड सरकार ने शहीद के परिजनों को नौकरी देने परम्परा शुरू की है,और राजेंद्र नेगी की पत्नी को भी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीँ इस दौरान राजेन्द्र नेगी के पिता से काफी देर हुई बातचीत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता ने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है,कि राजेंद्र नेगी के लापता होने के बाद सरकार ने सेना से लगातार सम्पर्क करती रही ।

Exit mobile version