Apnu Uttarakhand

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर बोला हमला,एक महीने के कार्यकाल पर तीखी प्रतिक्रिया

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार के 1 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर निशाना साधा है। हल्द्वानी में आज मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की सरकार का 1 महीने का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है, सरकार के पास राज्य के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं है, यदि रोड मैप होता तो राज्य के अंदर इतनी भारी बिजली कटौती नहीं होती, जंगलों में लगी आग को लेकर भी यशपाल आर्य ने राज्य सरकार को अपने निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा जंगलों की आग पर गंभीर नहीं है, बिजली कटौती को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन 10 करोड़ की बिजली खरीदने का दावा कर रही है लेकिन वह बिजली जा कहां रही है यह समझ से बाहर है, रोजाना उत्तराखंड के अंदर 4 से 6 घंटे की बिजली कटौती हो रही है, लिहाजा अब सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Exit mobile version