शराब दुकानदारों ने सरकार को दी चेतावनी, दुकानदारों की नहीं मानी गयी मांगे तो 15 मई से बन्द कर देंगे दुकान
देहरादून । लॉक डाउन पार्ट 2 के बाद जहाँ शराब की दुकानें खुलने बाद, शराब का सेवन करने वाले लोगों की भीड़ सबने देखी वही शोसल डिटेसिंग को देखते हुए अभी भी शराब की दुकानों पर लाइनें देखी जा सकती है। वहीं 15 मई के बाद राजधानी देहरादून के साथ प्रदेश में कई जगहों पर शराब की दुकानो पर न लाइनें देखने को मिलेंगी न शराब की दुकाने खुलेंगे जी हां शराब की दुकानों के बाहर दुकानदारों ने बैनर चस्पा कर ये ये जानकारी दी है कि 15 मई के बाद शराब की दुकानें नहीं खोलेंगे,शराब दुकानदारो का कहना कि लॉक डाउन पीरियड के दौरान जितने दिन शराब की दुकानें बंद रही हैं उस दौरान का सर चार्ज सरकार माफ करें यदि सरकार 15 मई तक सरचार्ज माफ नहीं करती है तो फिर 15 मई के बाद दुकानें बंद रखे जाएंगे।
मिनिमम कोटा गारंटी हो खत्म
शराब दुकानदार सोनी जायसवाल का कहना है कि उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश की तरह ही मिनिमम कोटा गारंटी को भी खत्म करें, क्योंकि लॉक डाउन होने की वजह से अब शराब की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है इसलिए मिनिमम कोटा गारंटी के तहत हर महीने शराब बेचा जाना संभव नहीं है सरकार उतना ही टैक्स शराब दुकानदारों से ले जितनी शराब बिकी हो। वहीं लॉक डाउन के दौरान जितने दिन शराब की दुकानें बंद रही उस बीच का भी सर चार्ज दुकानदारों से नहीं लिया जाना चाहिए। सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में भी हमारी मांगो पर चर्चा नहीं की है,ऐसे में 15 मई से शराब की दुकानें बंद रखने का निर्णय दुकानदारों ने लिया है।