Tuesday, December 3, 2024
Latest:
देहरादून

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए गए LIU कर्मी ने युवती से की छेड़छाड़, 500 रुपये लिए, मांगी बोतल

देहरादून में पासपोर्ट के डक्यूमेंट में कमी बताकर शाररिक छेड़छाड़ करने वाले एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पवांर के खिलाफ  बीते दिन थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि मामला थाना बसंत विहार के बनियावाला प्रगति विहार का है। जानकारी मिली है कि एल आई यू का सिपाही पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट्स चेक करने के लिए युवती के घर गया था।  युवती का आरोप है कि उसको अकेला देख और डॉक्यूमेंट्स में कमी बता कर सिपाही ने युवती से शाररिक छेड़छाड़ शुरू की और 500 रुपये मांगे। इतना ही नहीं सिपाही ने शराब की बोलत मांगी। आरोप है कि जाते समय आरोपित ने यह भी धमकी दी कि यह बात यदि किसी को बताई तो वह उसका कभी भी पासपोर्ट नहीं बनने देगा।

वहीं इस मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि कर्मचारी का अपराध गंभीर था, इसलिए केदार पंवार के खिलाफ छेड़छाड़ (354) और लोक सेवक के विश्वास का आपराधिक उल्लंघन (409) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!