लो जी हो गया आदेश,अब शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते है शामिल
देहरादून। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बाद उत्तराखंड सरकार संक्रमण का फैलाव रोकने को एहतियाती कदम उठा रही है। इसी के तहत शादी में शामिल होने इसके लोगों की संख्या 100 निर्धारित कर दी गई है। इसके निर्देश मुख्यमंत्री ने कल ही दे दिए थे, आज इसके आदेश भी जारी हो गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शादी समारोह के साथ ही राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम में भी मात्र 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। जबकि, हरिद्वार में पूर्व की स्थिति ही जारी रहेगी यानी महाकुंभ के लिए 100 लोगों की बाध्यता नहीं होगी।