Apnu Uttarakhand

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने दिए संकेत,मानसून सत्र हो सकता है वर्चुअल आयोजित

देहरादून । 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित विधानसभा में तैयारियों का जायजा लिया । कोरोना काल में शुरू होने जा रहे सत्र को लेकर पूरी सतर्कता बरतने और नियमों का पूरी तरह से पालन कराए जाने की बात विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कही है,वही सत्र किस तरह कोरोना महामारी को देखते आयोजित किया जाएगा,इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि इसको लेकर सभी विषयों पर मंथन किया जा रहा है,कि किस तरह सत्र आयोजित कोरोना महामारी के बीच कराया जाएगा । सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजेशन और रेपिड टेस्ट कराए जाने सभी का पालन किया जाएगा,साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र को वर्चुअल कराने पर भी मंथन चल रहा है ।

Exit mobile version