Sunday, November 24, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड में भाजपा विधायकों के लगने वाली है लॉटरी,मंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले विधायकों का सपना होगा पूरा

देहरादून । उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा ज़ोरों पर है. त्रिवेंद्र कैबिनेट में तीन सीटें खाली हैं. इनमें दो सीटें तो शुरु से ही भरी नहीं गई और मार्च 2019 में कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद एक और सीट खाली हो गई है. अब विधानसभा चुनाव में महज डेढ़ ही साल बचे हैं।इसलिए माना जा रहा है कि अब भी यह सीटें नहीं भरी गईं तो फिर इन्हें भरने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

 मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर सियासी गलियारों में तेजी से चली. दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. हालाकि राजभवन ने इसे महज शिष्टाचार भेंट ही बताया, लेकिन सियासी गलियारों में नए सिरे से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. की माने तो अब जल्दी ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है. हालाकि राज्यपाल से हुई मुलाकात को केवल शिष्टाचार भेंट ही थी, लेकिन साथ ही ये भी सच है कोरोना के कारण मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया जा सका है. हालात नियंत्रित होते ही मंत्रिमंडल में नए सदस्य शामिल किए जा सकते हैं.

केंद्र से मिली हरी झंडी लेकिन कोविड-19 की वजह से अटका मामला

इसी साल फरवरी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झडी ले आए थे। तब स्वयं मुख्यमंत्री ने कहा था कि मार्च पहले हफ्ते तक उनकी टीम में नए सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. इसके बाद देश में कोविड-19 के तेजी से फैलने के कारण लॉकडाउन लगाना पडा.इससे स्वत: ही मंत्रिमंडल विस्तार पर ब्रेक लग गया.इस बीच पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कई दफा जल्द इसके संकेत देते रहे हैं.मंत्री पद के तमाम दावेदार विधायक भी इस दौरान अपने-अपने स्तर पर लाबिंग में लगे रहे.हालाकि उनका इंतजार अब भी खत्म नहीं हुआ,जबकि विधानसभा चुनाव में महज डेढ़ ही साल बचे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!