Apnu Uttarakhand

हरक की नारजगी के चलते आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद से माधवी गोस्वामी की छुट्टी, सुरेश चौबे बने नए कुलसचिव

देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर तैनात माधवी गोस्वामी पर अनियमितताओं और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते गाज गिरी है, जी हां उत्तराखंड सरकार ने कुलसचिव के पद से माधवी गोस्वामी की छुट्टी कर उनकी जगह पर डॉ सुरेश चौबे को आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया । बताया जा रहा है कि माधुरी गोस्वामी अपनी मनमर्जी के चलते आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय किरकिरी रही थी,जिसकी वजह से उन्हें कुल सचिव पद से हाथ धोना पड़ा है। पिछले 6 महीने से नर्सिंग स्टाफ का वेतन न जारी किए जाने और उत्तराखंड की योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर का वेतन भी काफी समय से जारी न होने को लेकर उन पर यह गाज गिरी है । आपको बता दें कि कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की नर्सों का वेतन न मिलने का मामला सुर्खियों में था। वहीं उत्तराखंड की योगा ब्रांड एम्बेसडर का वेतन कई महिनो से न मिलने को लेकर भी उन पर सवाल उठ रहे थे। जिस वजह से उनको हटाया गया है । आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इसको लेकर नाराजगी भी व्यक्त की थी कि कुलसचिव की वजह से ना तो स्टाफ नर्सेज को वहां पर वेतन मिल रहा है, और ना ही योगा ब्रांड एम्बेसडर का वेतन जारी हो रहा है । ऐसे में सरकार का यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है कि नए कुल सचिव पद पर तैनात सुरेश चौबे को साफ निर्देश दिए गए हैं कि विश्वविद्यालय में जो भी अनियमितताएं हैं उनको दूर किया जाए और विश्वविद्यालय में जिन का रुका हुआ वेतन है उसे जल्द जारी किया जाए।

Exit mobile version