माधव सिंह भंडारी की मातृ भूमि से मिलेगी ऑक्सीजन की संजीवनी,देवप्रयाग विधायक ने सीएम से की बड़ी मांग
देहरादून। माधव सिंह भंडारी की मातृभूमि मलेथा में जल्द ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन बनना प्रारंभ हो जाएगा जी हां देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजकर मल्लिका में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को जनहित में प्रारंभ करने की मांग की है अभी इस प्लांट से ऑक्सीजन नहीं बन रही है देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि इस प्लांट से ऑक्सीजन बनने के बाद एक दिन में करीब 300 सिलेंडर ऑक्सीजन के भरे जा सकते हैं जो पहाड़ के लिए संजीवनी का काम करेगा देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने प्लांट का निरीक्षण भी किया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द ही इससे ऑक्सीजन बन्ना प्रारंभ किया जाए जिससे ऑक्सीजन की कमी को पहाड़ से पूरा किया जा सकता है आपको बता दें कि पौड़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत ही देवप्रयाग विधानसभा का क्षेत्र मलेथा आता है और इसी संसदीय सीट से तीरथ सिंह रावत सांसद भी हैं तो माना जा रहा है कि सीएम तीरथ सिंह रावत जल्द विधायक की मांग को पूरा करते हुए,प्लांट से ऑक्सीजन बनाना शुरू हो जएगा।