Apnu Uttarakhand

महाराज ने हैण्डपैन “म्यूजिक फैस्टिवल” की वेबसाइट का किया शुभारंभ,तकनीकी युग मे नया है हैंडपैन वाद्य यंत्र

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज संगीत की नई विधा के प्रशिक्षण के लिए बनी “हैण्डपैन ऐकेडमी” द्वारा 17-18 जनवरी 2021को ऋषिकेश में होने वाले “म्यूजिक फैस्टिवल” की वेबसाइट का शुभारंभ किया। श्रीनगर गढ़वाल में जन्मे “हैण्डपैन ऐकेडेमी” के संचालक उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी जो कि बाबा कुटानी के नाम से जाने जाते हैं, एक नवीन तकनीक वाद्य यंत्र “हैण्डपैन” जिसका आविष्कार न्यूज़ीलैण्ड हुआ है के ज्ञाता होने के साथ-साथ ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला में हैण्डपैन ऐकेडेमी के संचालक भी हैं। सुमित कुटानी देश-विदेश में अपनी हैण्डपैन संगीत कला का प्रदर्शन करने के अलावा 17-18 जनवरी 2021 में एक म्यूजिक फैस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं। सतपाल महाराज ने उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी को उनके इस हुनर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।

Exit mobile version