देहरादून में बड़ा हादसा,मकान ढ़हने से तीन लोगों की मौत
देहरादून । राजधानी देहरादून के नगर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया । मकान ढहने से घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए । घटना की सूचना पाते ही एसडीआरएफ , पुलिस की टीमें सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 महिलाओं की मौत हो गई उसमे एक गर्भवती महिला भी शामिल है । घर मे कुल 6 सदस्य बताए गए है। मकान ढहने की वजह एक पुश्ता बना जो मकान के पीछे की तरफ बना हुआ था । उस पुश्ते के गिरने से मकान ढह गया।बरसात के शुरुआती दौर में ही देहरादून का ये बड़ा हादसा है। दो साल पहले भी इसी क्षेत्र के पास मकान ढहने से लोगो की मौत हुई थी,एक बार फिर हुए हादसे से आसपास के लोग सदमे है। घंटो तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे पहले एक बच्चे और एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया ।रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए गंभीर हालत में गर्भवती महिला को निकाला गया जिसकी बाद में मौत हो गई अन्य लोगो निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही,सूचना मिलने पर आईजी अभिनव कुमार,डीएम आशीष श्रीवास्तव,डीआईजी अरुण मोहन जोशी,एसपी सिटी श्वेता चौबे सहित कई थानों की फ़ोर्स पहुँची थी।वही इलाके के विधायक भी मौके पर पहुँचे और घटना पर दुख व्यक्त किया
इंद्राकलोनी, चुक्कूवाला, देहरादून:घटना के दौरान मकान में कुल 6 लोग थे
01 : किरन , महिला उम्र लगभग वर्ष ( मृत, गर्भवती)
02: सृष्टि, बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष(मृत)
03 : विमला देवी महिला(मृत) 37
04 : समीर चौहान पुरुष (जीवित) 30 वर्ष
05 : कृष,साल का बच्चा (जीवित) 10 वर्ष
एक अन्य महिला की सर्चिंग जारी है