उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेर बदलाव,16 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव,टिहरी के डीएम बने मंगेश घिल्डियाल
देहरादून
16 IAS अधिकारियों के विभागों में किया गया फेरबदल
IAS अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से हटाया गया लोक निर्माण विभाग
IAS प्रमुख सचिव आंनद वर्धन को प्रमुख सचिव नियोजन का अतिरिक्त प्रभार
IAS आर के सुधांशु को सचिव लोकनिर्माण विभाग का प्रभार
IAS अमित नेगी को बनाया गया सचिव स्वास्थ्य विभाग
IAS नितेश झा को सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद से हटाया गया
IAS आर मीनाक्षी सुंदरम मुख्य परियोजना निदेशक CPD
IAS शैलेश बगौली से हटाया गया आयुक्त परिवहन का प्रभार, सचिव आपदा प्रबंधन बनाये गए
IAS हरबंश सिंह चुघ से हटाया गया सचिव पंचायती राज प्रभार
IAS अरविंद सिंह हयांकी को कुमाऊं कमिश्नर बनाया गया
IAS ब्रजेश कुमार संत को बनाया गया प्रभारी सचिव पंचायती राज
IAS वी षणमुगम को हटाया गया जिलाधिकारी टिहरी से , अपर सचिव महिला सशक्तिकरण बनाया गया
IAS नीरज खैरवाल से हटाया गया कुमाऊं कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार
IAS मंगेश कुमार घिल्डियाल को हटाया गया जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से जिला अधिकारी टिहरी बनाया गया
IAS सुश्री वंदना को बनाया गया जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग
IAS दीपेंद्र कुमार चौधरी को आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी
IAS सौरभ गहरवार को बनाया गया मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़