Apnu Uttarakhand

अधिकारियों के तबादलों पर कांग्रेस का बड़ा आरोप,चावल घोटाले में FIR के लिए कांग्रेस तैयार

देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाया है, कि राज्य में अधिकारियों के दिन प्रतिदिन किए जा रहे तबादलों से स्पष्ट कर दिया है,कि राज्य में तबादला एक सरकारी कार्य न होकर अब एक उद्योग धंधे के रूप में पनपने लगा हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से रातों-रात दो जिलो के अधिकारियों की नियुक्ति की गई फिर उनका ट्रांसफर कर दिया गया, फिर दोबारा उनके तबादले कैंसिल कर दिए गए। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने पिछले साढे 3 साल में राज्य सरकार द्वारा किए गए सैकड़ों तबादलों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

चावल घोटाले में FIR के लिए कांग्रेस तैयार

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि चावल घोटाला जो सरकार ने उठाया है, अगर उसमें कांग्रेस के किसी नेता या मंत्री ने गलती की है तो उसके खिलाफ FIR  होनी चाहिए और कांग्रेसी इसके लिए तैयार है।उन्होंने कहा हम भ्रष्टाचार पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version