उत्तराखंड में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा फेरबदलाव,24 अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गयी,शिक्षा सचिव से सुंदरम की छुट्टी, देहरादून जिला अधिकारी भी बदले गए
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है। उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में फिर बदलाव किया गया है। 24 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा फेरबदल किया गया है।
मनीषा पंवार से कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग हटाया गया है, मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आनंद वर्धन से अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का परिवार हटाते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार सौंपा गया है।
आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालय शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव का परिवार हटा दिया गया आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव ग्रामीण विभाग हटा दिया गया है।
नीतीश कुमार झा से गृह एवं कारागार विभाग हटा दिया गया है।सचिव पंचायती राज एवं निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी नीतीश कुमार झा को सौंपी गई है।
राधिका झां से ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा एवं स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव विद्यालय शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिन कुर्वे से औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी हटाई गई है।
सौजन्य को सचिव ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी दी गई है।
एम ए मुरुगेशन से कार्यक्रम प्रबंधक पीआईयू,यू डी आई पी एवं कार्यक्रम प्रबंधक पीआईयू यूपी की जिम्मेदारी हटा दी गई है
हरीश चंद्र सेमवाल से सचिव पंचायती राज एवं निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव सिंचाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विनोद प्रसाद रतूड़ी से सचिव उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
बृजेश कुमार संत से सचिव खेल एवं युवा कल्याण तथा निदेशक खेल की जिम्मेदारी हटा दी गई है, उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी बृजेश संत को दी गई है।
पंकज पांडे से सचिव सामान्य प्रशासन प्रोटोकॉल तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है।
भोपाल सिंह मनराल से सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता तथा प्रबंधक निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव प्रभारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजय कुमार यादव से सचिव प्रभारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सूचना प्रौद्योगिकी तथा लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव प्रभारी कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
नीरज खैरवाल से सचिव प्रभारी उर्जा प्रबंधक निदेशक यूपीसीएल प्रबंधक निदेशक विपुल एवं निदेशक उरेडा की जिम्मेदारी हटा दी गई है, साथ ही नीरज खैरवाल को सचिव प्रभारी ग्रामीण निर्माण तथा प्रबंधक निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दीपक रावत से कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाते हुए प्रबंध निदेशक यूपीसीएल प्रबंध निदेशक पिटबुल एवं निदेशक उरेडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव प्रभारी राज्य संपत्ति राज्य संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
विनोद कुमार सुमन को सचिव प्रभारी सामान्य प्रशासन प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रणवीर सिंह चौहान से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाते हुए आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आर राजेश कुमार से सचिव प्रभारी कौशल विकास एवं सेवायोजन सूचना प्रौद्योगिकी पेयजल एवं सिंचाई तथा मिशन निदेशक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी हटाते हुए देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है।
आशीष कुमार श्रीवास्तव से देहरादून जिला अधिकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है।अभिषेक रोहिल्ला को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी हटाते हुए बाध्यता प्रतीक्षा में रखी गई है।