मनीष सिसोदिया खुदको न समझे भगवान,त्रिवेंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग में किए अनगिनत काम – अरविंद पांडेय
देहरादून। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्धारा शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को त्रिवेंद्र सरकार के काम गिनाने को लेकर डिबेट का चैंलेज दिए जाने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का बयान सामने आया है,अरविंद पाण्डेय का कहना है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के द्धारा जिस तरह की भाषा प्रयोग कि गई है वह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती है। मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आएं उनका उत्तराखंड में उनका स्वागत है,लेकिन जिस तहर वह उत्तराखंड आकर आशोभनीय बात कर रहे है वह उन्हे शोभा नहीं देता है,वह अच्छा काम कर रहे होंगे उसके लिए वह उन्हें शुभकामनाएं देते है,लेकिन मनीष सिसोदिया ये न सोचे की वह भगवान बन गए है। मनीष सियोदिया के द्धारा ये कहा जा रहा है कि त्रिवेंद्र सरकार में शिक्षा विभाग में कुछ काम नहीं हुआ लेकिन वह कहना चाहते है कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने साढ़े तीन सालों में शिक्षा विभाग में ऐसे किए है जिनकी लिष्ट बड़ी लम्बी है,त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में एनसीईआरटी की पुस्त्कों को लागू कर अमीर के बेटे और गरीब के बेटे को एक किताब पढ़ने का हक दिया है। साथ ही शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का जो धंधा चल रहा था,उस पर सरकार ने पूरी तरह लगाम लगाया है,शिक्षा विभाग में कमीशन खोरी को बंद किया है क्या ये काम नहीं है। प्रदेश की जनता जानती है कि सरकार ने कितने काम किए है,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षा विभाग आगे भी और बेहतर काम करेगा।