Apnu Uttarakhand

मानसी नेगी ने छात्रों से किया संवाद,शिक्षा महानिदेशक ने मानसी नेगी का बताया छात्रों के लिए प्रकाश पुंज

देहरादून। वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से उत्तराखण्ड की चैम्पियन एथलीट मानसी नेगी ने स्कूली बच्चों से संवाद किया,मानसी नेगी ने छात्रों को समय प्रबन्धन एवं लक्ष्य के प्रति हेतु अनुशासन जीवन के किसी भी क्षेत्र में आपको सफलता के शीर्ष तक पहुँचा सकता है ये बात कही। उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय रिकार्ड धारक चैंपियन एथलीट कुमारी मानसी नेगी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को दिया। मानसी नेगी ने हाल ही में गोहाटी में सम्पन्न 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नये राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ दस हजार मीटर की पैदल दौड़ (Walk Race) स्पर्धा
में स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तराखण्ड का गौरव बढाया है। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी की पहल पर हमारे उत्तराखण्ड के स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन के उद्देश्य से दिनांक 21 नवम्बर, 2022 को केन्द्रीय वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से प्रदेशभर के 500 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रा०इ०का०, मोलधार टिहरी की छात्रा ने बताया कि अभिभावक अक्सर लड़कियों को बाहर भेजने से कतराते हैं। रा०बा० इ०का० अजबपुर, देहरादून की छात्रा ने कहा कि मानसी की प्रेरणा से वह भी एथलेटिक्स स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखती है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के छात्र ने मानसी से प्रश्न किया कि उन्होने किस प्रकार अपनी पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाया। मानसी के गृह जनपद चमोली में रा०इ०का० अलकापुरी की छात्रा ने मानसी से उनके शुरूआती खेल जीवन की कठिनाइयों और उनकी प्रेरणा के बारे में जानना चाहा। इसके अतिरिक्त बच्चों ने मानसी से उनके दैनिक अभ्यास कार्यक्रम एवं डायट प्लान के बारे में भी जिज्ञासा जाहिर की।।मानसी ने बच्चों को विद्यालय स्तर पर होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने, अपने गुरूओं सें निरन्तर मार्गदर्शन लेने एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अनुशासन, निरन्तर अभ्यास और सही खान-पान का संदेश दिया। मानसी ने पूर्व ओलंपियन एथलिट मनीष रावत को अपना प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर उनके प्रशिक्षक एवं उत्तराखण्ड देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित अनूप बिष्ट ने कहा की हमारे पहाड़ के बच्चों में एथलेटिक्स की असीम सम्भावनायें है। इनके मार्ग दर्शन के लिए शिक्षा एवं खेल विभाग मिलकर कार्य कर रहें है तथा महाराणा प्रताप स्पार्ट कालेज में ऐसे कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण ले रहें हैं। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने मानसी को हमारे बच्चों के लिए
एक प्रकाश पुंज बताया जो अपनी प्रेरणा से अन्य बच्चों का पथ प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने छात्र एवं शिक्षक के बीच भावनात्मक लगाव पर बल दिया। अपर राज्य परियोजना निदेशक  मुकुल कुमार सती जी ने समस्त प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा में प्रशासनिक अधिकारी  बी०पी० मैंदोली जी ने किया। इस अवसर पर उप राज्य परियोजना निदेशक एम०एम० जोशी, प्रद्युमन रावत, राज्य समन्वयक  कुमार गौरब नौटियाल एवं केन्द्रीय स्टूडियो सेमानसी शर्मा,मनीष जोशी, रवि झा एवं अन्य तकनीकी स्टाफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version