उत्तराखंड शासन में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले,रेखा की नाराजगी सौजन्य पर पड़ी भारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां शासन स्तर पर आज 5 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है,अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है,जबकि आईएएस अधिकारी सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव की जिम्मेदारी हटा दी गई है। आईएएस अरविंद सिंह ह्नयंकी से वन का अतिरिक्त तैनाती के आदेश को निरस्त किया गया है। वही आईएएस अधिकारी रविनाथ रमन को गढ़वाल आयुक्त और देवस्थानम श्राइन बोर्ड के सीईओ के साथ सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार एचपीसी) की बैठकों हेतु दिया गया है। वही आईएएस पंकज कुमार पांडे को सचिव प्रभारी कार्यक्रम क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। शासन स्तर पर आज हुई है ट्रांसफर में खास बात यह देखने को मिली है कि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य की नाराजगी के चलते सौजन्य से सचिव महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी हटाई गई है। क्योंकि महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम के साथ जो विवाद चल रहा था उसमें उन्होंने विभागीय सचिव सौजन्य फिर भी नाराजगी जाहिर की थी।