उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन का लाभ,कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा विभाग में 9 अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिला है। संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद से अपर शिक्षा निदेशक के पद पर 9 अधिकारियों को प्रमोशन मिला। जिन अधिकारियों के प्रमोशन का लाभ मिला है,उनमें राधा कृष्ण उनियाल, नीता तिवारी, वीरेंद्र सिंह रावत, महावीर सिंह बिष्ट,शिव प्रसाद खाली, रूपेंद्र दत्त शर्मा, लीलाधर व्यास, शशिबाला चौधरी,अजय कुमार नौडियाल। प्रमोशन का लाभ मिलने के बाद कई अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है, रूपेंद्र दत्त शर्मा को अपर निदेशक एससीईआरटी देहरादून में नवीन तैनाती दी गई है। वहीं लीलाधर व्यास को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा मंडल बनाया गया है, जबकि अजय कुमार नौटियाल को अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं मंडल बनाया गया है,वही रघुनाथ लाल आर्य को संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में नई जिम्मेदारी दी गई है।
आनंद भारद्वाज की जिम्मेदारी में बदलाव
एक तरफ कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी और प्रमोशन का लाभ मिला है,वही हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज की जिम्मेदारी को कुछ हल्का किया गया आनंद भारद्वाज को उपनिदेशक को कार्य हित में प्रभारी संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की पद से कार्यमुक्त करते हुए उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की पद पर तैनात किया गया साथ ही आनंद भारद्वाज को विधि संबंधित कार्यों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।