5 सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे कई शिक्षक,विधानसभा कूच का किया ऐलान,जानिए क्या है विधानसभा कूच के पीछे की वजह
देहरादून। 5 सितंबर से जहां उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है,तो वहीं 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस भी मनाया जाएगा,लेकिन उत्तराखंड के माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने अपनी मांगों को पूरा न होने के चलते 5 सितंबर को शिक्षक दिवस न मनाए जाने का फैसला लिया है।
साथ ही 5 सितंबर को अतिथि शिक्षक विधानसभा कूच का ऐलान कर चुके हैं,अतिथि शिक्षकों का कहना है कि दिसंबर 2022 में 8 दिन की हड़ताल के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा उन्हे आश्वासन दिया गया था,कि अतिथि शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा, किंतु 8 महीने बीतने के उपरांत भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने को लेकर सरकार के द्वारा कोई नीति नहीं बनाई गई है, इसके अलावा वेतन विसंगति सहित कई अन्य मांगों को पूरा करने के संबंध में शिक्षा मंत्री द्वारा जो आश्वासन दिए गए थे, वह भी शासन स्तर पर लंबित पड़े हुए, अधिकारियों एवं शिक्षा मंत्री से बार-बार वार्ता के माध्यम से भी मात्र आश्वासन ही अतिथि शिक्षकों को मिलते हैं, किंतु शासनादेश नहीं हो पाए है, 5 महीने व्यतीत होने के बाद भी व्यायाम शिक्षकों सहित अन्य विषयों के अतिथि शिक्षकों का समायोजन सरकार के द्वारा नहीं किया गया, जिसके चलते अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर 5 सितंबर को विधानसभा किया जाएगा।