उत्तराखंड बोर्ड की मेधावी बालिकाओं को कल मिलेगी स्मार्टफोन की सौगात,बालिका दिवस पर मिलेगा तौहफा
देहरादून। 24 जनवरी यानी कि कल राष्ट्रीय बालिका दिवस है और राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बालिकाओं के विकास और उत्थान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर बालिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का कहना है कि बालिका दिवस के अवसर पर हर साल महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इस बार भी बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर बालिकाओं को मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया जाएगा। रेखा जी का कहना है कि स्मार्टफोन से मेधावी बालिकाओं को पढ़ाई के लिए भी मदद मिलेगी और उनके भविष्य के लिए भी स्मार्टफोन पढ़ाई के लिए मददगार होगा स्मार्टफोन से मेधावी बालिकाओं की पढ़ाई की राह आसान हो जाएगी।करीब 160 बालिकाओं को स्मार्टफोन का तोहफा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा दिया जाएगा।