Apnu Uttarakhand

अनाथ बच्चों के लिए योजना में देरी से मंत्री नाराज,मुख्य सचिव को लिखा पत्र

देहरादून। कोविड 19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को उत्तराखंड के तीरथ सरकार वात्सल्य योजना के अंतर्गत भरण पोषण का लाभ अनाथ बच्चों को देने जा रही हैं,जिसके लिए ऐसे बच्चों को प्रतिमाह सरकार 3000 देने की योजना शुरू करेगी। लेकिन योजना में विलंब होने को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी जताई जिसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र भेजा है,और योजना को शीघ्र लागू करने की कार्रवाईयों को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में रेखा आर्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रारंभ की गई प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाओं में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना है, जिसमें प्रदेश के ऐसे सभी बच्चों के लिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी में अपने माता पिता को खोया है उन सभी की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार अपने कंधों पर उठाने जा रही है। इस योजना का प्रारूप महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया । क्योंकि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के कई विभागों को शामिल किया गया है । ताकि उनसे अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सके। सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए इसे शीघ्र अति शीघ्र क्रियान्वित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। योजना के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब के लिए अनाथ बच्चों के हित प्रभावित हो रहे हैं, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लागू किए जाने में जितना विलंब होगा उतना ही अनाथ बच्चों के हितों पर प्रभाव पड़ेगा । ऐसी स्थिति को कदापि संतोषजनक नहीं कहा जा सकता इसलिए योजना को लागू किए जाने की कार्रवाई शीघ्र पूरी कर ली जाए।

Exit mobile version