उत्तराखंड से बड़ी खबर

पिथौरागढ़: आपदा प्रभावित शिविर में अव्यवस्थाओं को लेकर फूटा मंत्री का गुस्सा,उप जिला अधिकारी को पिलाया पानी,अधिकारियों के दिमाक को बताया खराब

देहरादून । पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बंगापानी के राजकीय इंटर कालेज बरम में आपदा प्रभावितों हेतु बनाए गए राहत शिविर में पंहुचे, जहां उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण करने के साथ ही आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने आपदा में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त करते हुए परिजनों को आस्वस्त किया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने आपदा प्रभावितों को आस्वस्त किया कि सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ इस संकट की घड़ी में खड़ी है।उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने शिविर में आपदा प्रभावितों को प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लेते हुए उनसे जानकारी ली। राहत शिविर में रह रहे लोगो ने जब कैबिनेट मंत्री के समाने छोटे बच्चों के लिए दूध की उपलब्ध न कहे जाने की बात कही तो मंत्री का पारा चढ़ गया और अधिकारियों को इसके लिए जमकर फटकार लगाई और मनावता दिखाने कक पाठ अधिकारियों को इस दौरान पढ़ाया। मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को कहा कि तुमारे दिमाख खराब है,है जो बच्चों के लिए दूध उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। शर्म नाम की चीज अधिकारियों के पास है या है नहीं मंत्री ने ये बात तक अधिकारियों को सुना दी ।

अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री ने उप जिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि शिविर में रह रहे प्रत्येक बच्चे हेतु दूध की ब्यवस्था सुनिश्चित की जाय । राहत शिविर में रह रहे किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी न हो इस हेतु सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखते हुए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होंने शिविर में रह रहे प्रत्येक ब्यक्ति का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही वर्तमान में बीमार पदम सिंह व गोविन्द वर्मा का उचित इलाज करने हेतु उप जिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी को पिलाया पानी

इस दौरान मंत्री ने शिविर में लगाए गए पेयजल संयोजन से पेयजल की शुद्धता की जाँच हेतु पानी भी पिया तथा मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी धारचूला से भी कहा कि वह भी स्वयं पिएं, ताकि शिविर में रह रहे लोगों को विश्वास रहे कि उन्हें जो पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है वह शुद्ध है।

उन्होंने शिविर में बनाए गए शौचालय में विद्युत,पेयजल संयोजन के साथ ही टाइल्स भी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा स्थानीय जनता से भी मिलकर उनकी समस्याएं सुनी, तथा उन्हें अवगत कराया कि प्रत्येक आपदा प्रभावित को हर संभव मदद व नुकशान का मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!