Apnu Uttarakhand

10 वीं की छात्रा की मदद के लिए आगे आए विधायक,घोड़ा न चलने की कही बात,पढ़ाई के साथ परिवार का खर्चा भी उठाएंगे विधायक

देहरादून। उत्तराखंड की 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा की एक ऐसी मार्मिक कहानी कल हमने आप के समक्ष रखी थी,जो स्कूल जाने की वजह घोड़ा पालने को मजबूर थी. हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गैहतोड़ी अब छात्रा की मदद के लिए पूरी तरीके से आगे आए है । भाजपा विधायक ने खुद 10 वीं में पढ़ने वाली शोभा भट्ट से बात की है,भाजपा विधायक ने छात्रा की पढ़ाई में मदद करने के साथ ही परिवार का खर्चा उठाने की भी बात कही है,छात्रा से बात करते हुए भाजपा विधायक ने कहीं और भी छात्रा को पढ़ने के लिए कहा है,लेकिन छात्रा का कहना है कि वह घर के पास वाले ही स्कूल में पढ़ने के लिए तैयार हैं। जिस पर भाजपा विधायक ने छात्रा को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। साथ ही शोभा भट्ट जो दसवीं के छात्र हैं उनसे घोड़ा ना चलाने की बात कही है।

भाजपा विधायक ने छात्रा के परिवार का पूरा खर्चा वहन करने की भी बात कही है । आपको बता दें कि 10 वीं की छात्रा जब स्कूल नहीं आए तो शिक्षकों के द्वारा छात्रा की स्कूल आने की वजह पता की गई तो शिक्षकों को पता चला कि छात्रा कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है,छात्रा के पिता बीमार है मां भी बेसहाय हैं। इसलिए घर का खर्चा परिवार के चलाने के लिए नहीं है। जिसे देखते हुए छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए घोड़ा चलाना शुरु किया और घोड़े के जरिए परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की ठानी लेकिन ऐसा करने से छात्रा की पढ़ाई बाधित हो रही थी, जिसको लेकर शिक्षकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई और छात्रा के लिए आर्थिक सहयोग राशि इक्क्ठा करना शुरू किया, लेकिन जैसे ही भाजपा विधायक को यह पता चला उन्होंने छात्र की पढ़ाई की हर संभव मदद करने के साथ ही परिवार की भी हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version