विधायक कंडारी ने दी विकास की कई सौगातें,वर्षों पुरानी सड़क की मांग होने जा रही है पूरी,साथ में की कई घोषणाएं
कीर्तिनगर। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने दुगड्ढा सौडू -बीरखाल मोटर मार्ग का (अपग्रेडेशन एवं पंचवर्षीय अनुरक्षण) का शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।
विकासखंड कीर्तिनगर के डागर पट्टी के तीन दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाला दुगड्डा-सौडू मोटर मार्ग का निर्माण 80 के दशक में हुआ था, क्षेत्रीय जनता लंबे समय से संकरी एवं ऊबड़-खाबड़ मोटर मार्ग को अपग्रेडेशन करने के लिए लंबे समय से जनप्रतिनिधियों से मांग कर रही थी। आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक विनोद कंडारी ने कहा है कि क्षेत्रीय जनता दुगड्डा से बीरखाल तक मोटर मार्ग अपग्रेडेशन की मांग लंबे समय से कर रहे थे, भाजपा सरकार ने जनता की मांग पर मोटर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है, कहा कि दुगड्ढा से बीरखाल तक 13 11.86 लाख लागत से मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई के द्वारा जल्दी ही मोटर मार्ग तैयार किया जाएगा, उन्होंने कहा है कि डागर पट्टी के सभी गांव लग-भग मोटर मार्ग से लाभान्वित हो चुके हैं। वहीं विधायक विनोद कंडारी ने राजकीय इण्टर कॉलेज जाखी में 113.33 लाख लागत से स्कूल भवन का शिलान्यास भी किया हैं।
वही दौरान विधायक विनोद कंडारी ने 5 लाख, कार्तिक स्वामी मंदिर सौंदर्यकरण के लिए,3 लाख राजकीय इण्टर कालेज जाखी में विद्यालय में विकास कार्य के लिए घोषणा की है।
इस मौके पर जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, रणजीत सिंह, विकास मेहरा, अधिशासी अभियंता विनोद डंगवाल, सहायक अभियंता आरएल शाह, उत्तम सिंह नेगी, सविता शाह, सुनीता देवी, रीना देवी, मुकेश लखेड़ा, चन्द्रपाल चौहान, हिक्मत सिंह नेगी, सुमन असवाल, सतीश बलूनी व सोबन सिंह जस्यारी आदि मौजूद थे।