उत्तराखंड से बड़ी खबर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से विधायक कंडारी ने की मुलाकात,देवप्रयाग विधानसभा में विकास को लेकर सौंपे कई मांग पत्र

नई दिल्ली । देवप्रयाग विधानसभा से विधायक विनोद कंडारी ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी से भेंट की और देवप्रयाग विधानसभा से संबंधित विभागीय योजनाओं के संबंध में कई मांगे रखी । विधायक कंडारी ने विधानसभा देव प्रयाग के अंतर्गत कीर्तिनगर पुल से चौरासपुल तक एलिवेटेड रोड के निर्माण का अनुरोध किया, ताकि स्थानीय नागरिकों और चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी।

साथ ही कंडारी ने हिंडोला खाल ब्लॉक के अंतर्गत पर्वतमाला योजना के तहत मां चंद्रबदनी मंदिर हेतु रोपवे के निर्माण का पत्र केंद्रीय मंत्री को सौपा ताकि बुजुर्ग और अस्वस्थ श्रद्धालु सुगमता से मां के दर्शन कर सके कंडारी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया की चार धाम यात्रा मार्ग के विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण से अनेक डंपिंग जोन विकसित किए गए हैं। उनके समतलीकरण के पश्चात स्थानीय नवयुवकों व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आवंटित किए जा सकते हैं, ताकि वह अपने रोजगार एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर सकें।

 कंडारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 A त्यूणी – चकराता- मलेथा तक के चौड़ीकरण कार्य का भी माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक कंडारी को आश्वस्त किया कि वह संबंधित अधिकारियों से कहकर शीघ्र इन विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!