Apnu Uttarakhand

विधायक ने सदन में उठाया विशेषाधिकार हनन का मामला,अध्यक्ष ने दिए जांच के निर्देश,लेकिन विधायक ट्रांसफर से ना खुश

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सदन की कार्यवाही में किच्छा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के द्वारा विशेषाधिकार हनन के मामले में उधम सिंह नगर जिले के पूर्व जिला अधिकारी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष से की गई शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि वह विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जारी किए गए निर्देश से खुश हैं,लेकिन जिस तरीके से उनकी शिकायत के बाद जिलाधिकारी को हटाया गया उससे वह खुश नहीं। राजेश शुक्ला का कहना है कि 17 जुलाई को प्रभारी मंत्री के समक्ष बैठक में जिला उधमसिंह नगर के जिला अधिकारी ने उनका उपहास उड़ाया था,यहां तक कि मेरे सवाल पूछने पर उन्होंने मेरी यादाश्त को भी कमजोर होने की बात कही है,विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से मामले की जांच कराने के लिए कहा है,उससे वह खुश है। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का कहना कि विधायक राजेश शुक्ला के द्वारा विशेषाधिकार हनन के मामले में सरकार को जांच के निर्देश दिए गए है,और जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version