लॉक डाउन की वजह से उत्तराखंड बोर्ड में फेल हुए छात्रों का विधायक ने समझा दर्द, पास करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में फेल हुए उन छात्रों के दर्द को टिहरी विधायक धन सिंह नेगी समझा है,जिन्होने लाॅक डाउन के बाद हुए परीक्षा में निराशा जनक अंक प्राप्त हुए है। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने छात्रों के इसी दर्द को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में विधायक ने जिक्र किया है कि लाॅक डाउन के बाद हुए पेपरों में वह छात्र भी फेल हुए है,जिनके लाॅक डाउन से पहले हुए पेपरों में अच्छे अंक आएं है। अधिकांश छात्र लाॅक डाउन के बाद हुए पेपरों में ही फेल हुए है। फेल होने वाले अधिक छात्र पहाड़ी क्षेत्र से है और काॅफी गरीब भी है। विधायक की माने तो लाॅक डाउन के दौरान ट्यूशन न पढ़ने की वजह से और अन्य संसाधन न होने की वजह से छात्र फेल हुए है,इसलिए ऐसे छात्रों को या तो लाॅक डाउन के बाद हुए पेपरों में 33 प्रतिशत अंक दिए जाएं या फिर छात्रों को पास होने के लिए एक मौका देते हुए परीक्षा कराई जाएं।