उत्तराखंड से बड़ी खबर

13 माह में धुल गए उत्तराखंड को गाली देने वाले विधायक के दाग,पार्टी में हुई वापसी

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज़ खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन जिन्हें अनुशासन हीनता के मामले में 13 माह पूर्व भाजपा से निष्काशित किया गया था, उन्हें माफ़ी माँगने व भविष्य में अनुशासन का पालन करने के लिखित वचन के बाद पुनः भाजपा में वापसी की घोषणा की। साथ ही विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासनहीनता पर नोटिस दिया गया था,उन्हें भी पार्टी ने माफ कर दिया गया है ।

चैंपियन और कर्णवाल को अभय दान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें 13 माह पूर्व अनुशासन हीनता पर पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था,उनकी भाजपा में वापसी की इच्छा व विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासन हीनता पर नोटिस दिया गया था,दोनों के मामलों पर कुछ समय से विचार किया जा रहा था । जिसमें कुंवर प्रणव चैंपियन विधायक और देशराज कर्णवाल दोनो लिखित रूप से अपनी गलती पर खेद व्यक्त कर चुके हैं । दोनों विधायकों को पार्टी द्वारा बुलाया गया जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व विधायक देशराज कंडवाल ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त करते हुए पुनः क्षमा मांगी और कहा कि भविष्य में वे पार्टी की रीति -नीति अनुशासन का पालन करेंगे और गलती की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे।

कोर कमेटी में लिया गया वापसी का फैसला

बंशीधर भगत ने कहा कि संगठन कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को पार्टी में वापस लिया जाता है, तथा देशराज कंडवाल को भी क्षमा दान दिया जाता है । यह निर्णय पार्टी द्वारा लिया गया इसलिए मैं कुंवर की पार्टी में वापसी व कर्णवाल को भी क्षमा किए जाने की घोषणा करता हूँ। भगत ने कहा कि विगत 1 वर्ष जबसे कुंवर प्रणव चैंपियन को पार्टी से निष्कासित किया गया यह देखने वाला विषय रहा कि इनके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आया और इस बात की मुझे खुशी है मुझे उम्मीद है कि भविष्य में यह दोनों विधायक इस प्रकार की कोई भी गलती नहीं करेंगे , ऐसा दोनों ने वायदा भी किया है।

हाथ जोड़कर चैंपियन ने मांगी माफी

कुंवर प्रणव चैंपियन ने इस मौक़े पर कहा कि मैं मीडिया के सामने आप सभी व उत्तराखंड की जनता से भूलवश हुई अपनी गलती के लिए क्षमा चाहता हूं । चैंपियन ने कहा कि मेरी दादी रानी सरस्वती देवी पौड़ी जिले के लैंसडौन पट्टी जोशना द्वारीखाल ठाकुर बिष्ट परिवार से हैं मेरे शरीर में आधा खून उत्तराखंड पहाड़ का है इसलिए उत्तराखंड मेरी मातृभूमि है और यदि मुझसे भूल बस कोई गलती भी हो जाए तो एक मां अपने बच्चे को माफ कर देती है ।इसलिए मैं आपसे और उत्तराखंड की जनता से पुनः माफी मांगते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने का वादा करता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!