Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के विधायकों को मिल सकती है सवाल लगाने के लिए खास सुविधा,कांग्रेस विधायक की मांग पर करीब 40 विधायकों ने दिया समर्थन

देहरादून। उत्तराखंड के विधायकों को एक नई सुविधा विधानसभा की तरफ से मिल सकती है जिसके तहत विधायकों के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान लगाए जाने वाले सवालों को ईमेल के माध्यम से भी लगाए जाने की शुरुआत हो सकती हैं। कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति के द्वारा आज कई विधायकों से इस पर चर्चा की गई और बकायदा एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को उन्होंने सौंपा जिसमें करीब 40 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि प्रदेश की भौगोलिक व्यवस्था को देखते हुए विधायकों को ईमेल के माध्यम से भी सवाल लगाने का मौका दिया जाए। ताकि जो विधायक विधानसभा में कई बार किसी परिस्थिति वस पहुंचकर सवाल नहीं लगा पाते हैं वह ईमेल के माध्यम से सवाल लगाएं। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का भी कहना है कि यह सुझाव बेहतर है और इस पर वह मंथन करेंगी कि किस तरीके से विधायकों को ईमेल के माध्यम से सवाल लगाने का मौका दिया जाए ताकि किसी तरीके की कोई तकनीकी दिक्कत भी इसमें ना हो। ऐसे में देखना यह होगा कि आखिरकार विधायकों को अगर ईमेल के माध्यम से सवाल लगाने का मौका मिलता है तो विधायक कितनी और लगन के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश की समस्याओं को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सवाल और ज्यादा लगाने में दिलचस्पी दिखाते हैं।

Exit mobile version