मोदी कीचन,सोनिया रसोई की तर्ज पर यूकेडी चला रही है इंद्रमणि बोडोनि रसोई,जरूरत मंद लोगों की सेवा कर रहे यूकेडी के युवा नेता
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉक डाउन की वजह से लॉक डाउन में फंसे लोगों और आर्थिक तंगी की वजह से भोजन न मिल पाने वाले लोगों के लिए जहाँ उत्तराखंड में भाजपा मोदी कीचन चला रही है,तो कांग्रेस सोनिया रसोई चला रही है,वही उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी इंद्रमणि बडोनी रसोई के माध्यम से देहरादून में रोजाना कई जरूरत मंद लोगों को भोजना उपलब्ध करा रही है । उत्तराखंड क्रांति दल के रायपुर से विधायक का चुनाव लड़ चुके अनिल डोभाल 20 अप्रैल से निरंतर रूप से हर दिन 500-600 जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुचा रहे है, इसके साथ साथ उनके द्वारा शहर से बाहर फंसे लोगों की भी सहायता की जा रही है, जिस कार्य में उनकी समस्त टीम लगी हुई है, उक्रांद के मजबूत स्तम्भ व पहाड़ के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के नाम पर चलायी जा रही रसोई में सुबह 8 बजे से ही खुद अनिल डोभाल के द्वारा सारी व्यवस्थाओ का जायजा लिया जाता है, उसके पश्चात समस्त देहरादून के वह क्षेत्र जहां पर वास्तव में लोगों को भोजन की समस्या है, टीम अनिल डोभाल द्वारा भोजन पहुँचाया जाता है, अनिल डोभाल का कहना है कि “इस वैश्विक महामारी में जहां लॉक डाउन से कई लोगों के रोजगार छूट गए वही दूसरी ओर कई परिवारों पर भोजन जुटाने जैसी समस्याएं समाने आ गई, सरकार के द्वारा भी प्रयास सबको भोजन और राशन उपलब्ध कराएं जाने के किए जा रहे है, फिर भी कई इससे छूट है जिन्हें भोजन और राशन नही मिल पा रहे है। ऐसे में वह अपने साथियों के साथ ऐसे लोगों की मदद कर रहे है जिन्हें सरकार के द्वारा मदद नही मिल पा रही है।