देहरादून के मोहित गोयल को मिला बेस्ट फैशन फोटोग्राफर अवॉर्ड,इमरान हाशमी के हाथों मिला सम्मान
देहरादून। मिलेनियम ब्रिलियंस बेस्ट फैशन फोटोग्राफर अवॉर्ड मोहित गोयल (मोहित गोयल फोटोग्राफी) को प्रदान किया गया। नई दिल्ली में आयोजित हुई यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नाइट की शोभा, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने बढ़ाई। उन्होंने फ़ैशन, रियल एस्टेट, सोशल इंफ्लुएंसर, मीडिया, कोरियोग्राफर्स, आदि विभिन्न क्षेत्रों से नामांकित प्रतिभागियों को पुरस्कार और ट्रॉफियां भेंट कीं। मोहित पिछले तेईस वर्षोंसे फोटोग्राफी के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे फ़ैशन, लाइफस्टाइल, लैंडस्केप तथा वि वि आई पी इवेंट फोटोग्राफी में विशेषज्ञता रखते हैं। सन 1932 में स्थापित हुआ उनका स्टूडियो “गोयल स्टूडियोज़”, राजपुर रोड, सेंट जोसफ स्कूल के पास, देहरादून का सबसे पुराना स्टूडियो है।