सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों के हितों को लेकर सीएम से की बड़ी मांग,सीएम को सौंपा मांग पत्र
देहरादून। कोविड-19 महामारी के दौर में नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों के हितों को लेकर बड़ी मांग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समक्ष रख दी है, तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने के साथ ही अजय भट्ट ने उन्हें अपना मांग पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने कोविड-19 के दौरान यदि किसी पत्रकार की मृत्यु कोविड से होती है तो उसके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, पत्र में अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि जैसा कि आपको अवगत है कि हमारी लोकप्रिय सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू के दौरान पत्रकारों को आवाजाही की छूट प्रदान करके एक सराहनीय कदम उठाया गया है। क्योंकि मीडिया इस देश का चौथा स्तंभ है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे देश दुनिया की खबरों को कवरेज करके समस्त जनता को देश-दुनिया की खबरों से अवगत कराते हैं। मान्यवर वर्तमान में कोविड-19 से कई पत्रकार भी इस गंभीर बीमारी से अछूते नहीं रहे हैं, और कई जाने-माने पत्रकार की अकाल मृत्यु हुई हुई है,मान्यवर यदि हमारी सरकार कोई ऐसा नियम पारित करती है कि किसी पत्रकार की कोविड-19 से मृत्यु हो जाने पर उसे मुख्यमंत्री राहत कोस या पत्रकार कल्याण कोष परिषद के अलावा कोविड-19 अधिनियम के अंतर्गत मदद दी जाए तो यह हमारी सरकार का एक सराहनीय प्रयासों में एक होगा । जिस से प्रभावित परिवार को मदद मिलने के साथ-साथ पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक तत्परता और एवं निडरता से कर सकते हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक बड़ी मांग पत्रकार हितों को लेकर रख दिए ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत पत्रकार हितों को लेकर बड़ी मांग पर क्या कोई निर्णय लेंगे।