सांसद अजय भट्ट की बेटी जम्मू कश्मीर में लॉक डाउन में फंसे मजदूरों की कर रही है मदद,मिशाल कर रही है पेश
देहरादून । ढाल संस्था के अध्यक्षा और उत्तराखंड नैनीताल लोक सभा सीट से सांसद अजय भट्ट की बेटी मेघा भट्ट जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोरोना महामारी संकट की वजह से लॉक डाउन में फंसे हुए लोगों को स्थानीय प्रशासन की सहायता से भोजन सामग्री वितरित कर रही हैं. मेघा भट्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आगे आते हुए गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत करीब प्रतिदिन 100 गरीब परिवारों को 15 दिन के लिए निशुल्क राशन वितरित कर रही हैं. मेघा भट्ट ने यह भी कहा कि आगे उनके संज्ञान में आएगा की लोगों को आवश्यकता है और जब तक भी यह लॉक डाउन चलेगा तब तक वह गरीबों की मदद इसी प्रकार करती रहेंगी. मेघा भट्ट ने सभी सहायता प्राप्त करने वाले परिवारों से साफ सफाई रखने का और घरों में ही रहने का अनुरोध किया. मेघा भट्ट इससे पूर्व भी समाज सेवा में अपनी संस्था *ढाल* के माध्यम से जरुरतमंद लोगों स्वरोजगार की दिशा दिखाने का कार्य करती रही हैं. अपनी संस्था के माध्यम से वह जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड में स्वरोजगार हेतु गृहणियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने तथा समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं। मेघा भट्ट बीटेक करने के उपरांत समाज सेवा क्षेत्र में कार्य कर रही हैं.और वह जम्मू कश्मीर में ही रहती है।