Apnu Uttarakhand

नैथानी ने 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को नम्बर देने को लेकर दिया सुझाव,सरकार पर कसा तंज

देहरादून। पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने 10 वीं और 12 के बोर्ड परिक्षार्थियों के मूल्याकंन में देरी के फैसले को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस तरह उत्तराखंड सरकार के कार्य फेल नजर आ रहे है उसी तरह 10 वीं और 12 के बोर्ड परिक्षार्थियों के मूल्याकंन कैसे हो इसमें भी सरकार फेल नजर आ रही है। नैथानी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के द्धारा मूल्याकंन देने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिस कमेटी ने स्कलों से ब्यारा मांगा है कि मासिक परिक्षा और प्री बोर्ड के नम्बरों का डाटा स्कूल दे। लेकिन जब मासिक परीक्षा हुई नहीं प्री बोर्ड हुआ ही नहीं तो फिर कैसे छात्रों के का डाटा तैयार किया जाए। इसलिए वह लाखों छात्रों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जो कमेटी को बनी है उसे एक सुझाव देते है कि 10 वीं के छात्रों को 9 वीं के आधार पर और 12 वीं परिक्षार्थियों को 10 वीं बोर्ड परीक्षा और 11 के आधार पर नम्बर दिए जाएं।
Exit mobile version