देवप्रयाग कुम्भ क्षेत्र की उपेक्षा से नैथानी खफा,बजट की मांग को लेकर देवप्रयाग संगम पर करेंगे उपवास
देहरादून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रदेश सरकार पर देवप्रयाग के साथ भेद भाव पूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में उत्तराखंड हरिद्वार में महाकुंभ होने जा रहा है । जिसके किए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए बजट का प्राविधान किया है। वहीं दूसरी ओर देवप्रयाग नगर पालिका को कुंभ के बजट से वंचित रखा गया है। जबकि देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र का दर्जा तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिया गया। उस समय कांग्रेस सरकार द्वारा अर्धकुंभ हेतु दो करोड़ रुपए का बजट रास्ते के निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु दिया गया था। किंतु वर्तमान सरकार ने देवप्रयाग नगर पालिका को कोई धन आवंटित नहीं किया। कांग्रेस सरकार इस भेदभाव पूर्ण नीति का विरोध करती है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार यदि 1 अक्टूबर 2020 तक देवप्रयाग के लिए कुंभ के बजट की व्यवस्था नहीं करती तो 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर के लोग देवप्रयाग संगम पर एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।