Apnu Uttarakhand

नेपाल के दो हाथियों ने बढ़ाई उत्तराखंड की टेंशन,खटीमा की तरफ घुसे जंगली हाथी

देहरादून । भारत और नेपाल के बीच इन दिनों सीमाओं को लेकर विवाद देखा जा रहा है,भारत के कई हिस्सों को नेपाल अपना बता रहा है,चीन के इशारे पर नेपाल भारत के क्षेत्रों को अपना बता रहा है,जिसको लेकर दोनों देशों के बीच विवाद भी देखने को मिल रहा है,लेकिन इन सब बीच नेपाल के दो हाथी भारत के लिए मुशीबत बन गए है,जो यूपी के पीलीभीत होते हुए उत्तराखंड के खटीमा पहुंच गए है,जी हां नेपाल से दो जंगली हाथी उत्तराखंड में घुस आए हैं,ये हाथी 15 सितंबर को पहले यूपी के पीलीभीत के जंगलों और आबादी क्षेत्र में घुसे और फिर पीलीभीत से लगी उत्तराखंड के तराई ईस्ट फॉरेस्ट डिवीजन के सुरई रेंज में घुस आये है, यूपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने उत्तराखंड को इसकी सूचना दी तो तराई ईस्ट फॉरेस्ट डिवीजन को अलर्ट कर दिया गया। सुरई रेंज में हाथी नहीं हैं ।

लेकिन वहां हाथियों के फुट प्रिंट मिलने से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया । तत्काल सर्च अभियान शुरू किया गया तो हाथी तो नजर नहीं आए, लेकिन उनके फुटमार्क खटीमा, किलपुरा आबादी क्षेत्र से होते हुए हाईवे क्रॉस कर नत्था ताल रिजर्व फॉरेस्ट में पाए गए है,वन विभाग की चिंता ये है कि ये हाथी अगर इसी रास्ते वापस लौटे तो आबादी क्षेत्र में कोई अनहोनी भी हो सकती है । इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट आजकल स्थानीय लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है

Exit mobile version