Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले पकड़ रहे है रफ़्तार,प्रदेश में आज आए 50 से ज्यादा मामले

देहरादून: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राज्य में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ लगे हैं। कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ गया है। कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही सरकार ने सख्त कदम उठाने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिक प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को किसी भी तरह का निर्णय लेने की छूट दी गई है।

राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक एक्टिव केस भी राजधानी देहरादून में ही हैं। आज कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 25 मामले अकेले राजधानी देहरादून में हैं। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 255 पहुंच गई है।

आज उत्तरकाशी में शून्य, बागेश्वर में दो, चमोली एक, चम्पावत में शून्य, देहरादून में 25, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 12, पौड़ी में शून्य, पिथौरागढ़ दो, रुद्रप्रयाग शून्य, टिहरी में शून्य और ऊधमसिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में एक नया मामला सामने आया है।

Exit mobile version