Apnu Uttarakhand

नए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत करने जा रहे नया प्रयोग,शिक्षक नेताओं के साथ करेंगे बैठक,सभी शिक्षकों से लेंगे राय

देहरादून। उत्तराखंड के नए शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने शिक्षा विभाग में नया प्रयोग करने जा रहे हैं,जिसके तहत शिक्षक नेताओं के साथ बैठक कर शिक्षा विभाग में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इसको लेकर शिक्षक नेताओं से धन सिंह रावत सुझाव लेंगे। 7 अप्रैल को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी है जिसमें धन सिंह रावत शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों से बेहतर शिक्षक छात्रों को मिले इसको लेकर सुझाव लेंगे इस पर अमल करने के बाद भी धन सिंह रावत करें। धन सिंह रावत का कहना है कि 100 दिन के भीतर शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके लिए उन्होंने होमवर्क करना शुरू कर दिया है। शिक्षकों की समस्याएं भी निपटें इसको लेकर शिक्षक नेताओं से बातचीत की जाएगी । शिक्षक नेताओं के साथ आम शिक्षकों की राय भी शिक्षा विभाग की बेहतरी के लिए धन सिंह रावत शिक्षकों से लेने की बात कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरने के साथ प्रमोशन का हक पाने वाले शिक्षकों को शत-प्रतिशत प्रमोशन का लाभ मिलने के साथ प्रधानाचार्य के पद शत प्रतिशत भरे जाएं इसका दावा भी धन सिंह रावत करें।

Exit mobile version