Apnu Uttarakhand

खासपट्टी स्थित मां चंद्रबदनी के धाम पर बना नया भजन,खासपट्टी के गांव- गांव का जिक्र

देहरादून । सिद्धपीठ माँ चंद्रबनी के धाम से हर खासपट्टी वासी को सीधा नाता है,क्योंकि हर शुभकार्य को शरू करने से पहले हो या सुबह शाम हर कोई माँ चन्द्रबदनी का नाम लेना कोई नही भूलता है,क्योंकि माँ चन्द्रबदनी के प्रति लोग की आस्था इसी तरह गूढ़ है,जैसे हर काम माँ की कृपा से ही सफल होते है,इसलिए लोग माँ चंद्रबदनी की प्रति आस्था का भाव रखते है,और माँ के दर पर पहुंचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी भी होती है । दूर – दूर से लोग माँ के दरबार दर्शन करने पहुंचते है और दर्शन कर खुद को धन्य महसूस करते है। माँ चंद्रबदनी के धाम के साथ माँ के धाम के रास्ते को लेकर एक नया भजन सामने आया है,जिसने धूम मचा दी है, माँ के प्रति आस्था का भाव भी जहाँ भजन से समझा जा सकता है वहीं देवप्रयाग से लेकर माँ के धाम के हर गांव और बाज़र के नाम भी भजन में आप सुन सकते है। ऊपर दिए गए भजन से आप पूरा भजन सुन सकते है। माँ की कृपा सब पर बनी रहे यही कामना करते है।

भजन को इस टीम के द्वारा बनाया गया है ,जिनके नाम इस प्रकार है ।
भजन – जै माँ चंद्रबदनी(खासपट्टी का गाँव)
गीतकार- बलबीर राणा
गायक- बलबीर राणा, सीमा पंगरियाल
संगीत- शैलेन्द्र, शैलू
रेकोडिस्ट- विक्की जुयाल
एडिटिंग- देवेन्द्र नेगी
पोस्टर- आशु रॉकी राणा
निर्माता- मुकेश रांगड़ा
सह निर्माता-शीशपाल रांगड़ा
यूट्यूब चैंनल- रांगड़ा प्रोडक्शन

Exit mobile version