ग्रामीणों के लिए राहत की खबर,आदमखोर गुलादर का हुआ अंत,शूटरों ने गुलादर का मार गिराया
देहरादून। खास पट्टी क्षेत्र में गुलदार के आतंक से दहशत में जी रहे लोगों के लिए राहत की खबर है,दुरेगी गांव और उसके आसपास के गांव में गुलदार महिलाओं पर हमला कर रहा था, पिछले 1 हफ्ते के भीतर 3 महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया जिसमें दो महिलाओं को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। एक महिला को आज दिन में ही गुलदार ने निवाला बनाया जिसके बाद वन विभाग के लिए गुलदार को शूट करना एक बड़ी चुनौती बन गया लेकिन मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम और शूटरों ने गुलदार को ट्रैम्प करने के लिए, जिस जगह पर आज दिन में गुलदार ने महिला पर हमला किया था,उसी जगह पर बॉडी रखी गई थी, जहां गुलदार फिर से आया और इसी दौरान शूटरों ने गुलदार को सूट कर दिया।