Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह की खबर,मुकदमा दर्ज करने के निर्देश,पुलिस जुटी जांच में

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है, और आम जनता की मदद कर रही है। वही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी के दौर में मुख्यमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार तो कर ही रहे हैं,साथ ही मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह की खबर भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है इसी को लेकर उत्तराखंड डीजी लॉ इन ऑर्डर अशोक कुमार ने मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए अशोक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। देहरादून एसएसपी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए है। जनकारी के मुताबिक फेस बुक पर कई लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह की खबर फैलाई गयी है,जिन – जिन लोगो के द्वारा ये अफवाह फैलाई गई है उनकी पहचान हो सके इस को लेकर पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है।

Exit mobile version