Apnu Uttarakhand

देश में स्कूलों को खोले जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री निशंक का बड़ा बयान,अगस्त के बाद ही खुल पाएंगे स्कूल,आप भी सुनिये बयान

देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉक डाउन 5 अनलॉक 1 के तहत जहां कल से देश मे धार्मिक स्थल,होटल रेस्टोरेंट,मॉल राज्य।सरकारों की अनुमति के बाद खुल जाएंगे वही देश मे शैक्षणिक संस्थान और स्कूल कब खुलेंगे इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि कई लोग अनुमान लगा रहे है कि हो सकता है,जुलाई महीने में स्कूल खुल जाएंगे,लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्कूलों कब खोला जाएगा इसको लेकर बयान है,जिसमे निशंक का कहना कि देश मे अगस्त के बाद ही स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया जाएगा। बीबीसी को दिए इन्टरव्यू में निशंक ने कहा है कि 15 अगस्त तक परीक्षाओं को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा जबकि अगस्त के बाद ही स्कूलों को खुलने निणर्य लिया जाएगा। 

नीचे दिए गए वीडियो पर आप किलिक कर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री का वह बयान सुन सकते है जो उन्होंने बीबीसी को दिया है।

Exit mobile version