Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा को लेकर नीति आयोग ने प्लान किया तैयार,अध्यापकों हेतु ट्रेनिंग सेंटर खोलने की कही बात

देहरादून। बीजापुर गेस्ट हाउस में शनिवार को डॉ राजीव कुमार उपाध्यक्ष, नीति आयोग, भारत सरकार एवं अन्य सदस्यों द्वारा उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की। 

इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए अध्यापकों हेतु ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर काम करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा की प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में छात्रों के स्किल और कम्युनिकेशन डेवलपमेंट पर काम किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को पर्यावरण एवं प्रकृति से भी जोड़ा जाए। 

Exit mobile version