Apnu Uttarakhand

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का उत्तराखंड में नहीं कोई मामला,वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी तेजी,केंद्र से 3 लाख वैक्सीन डोज की मांग

देहरादून। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट सामने आने के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद बीते रोज स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे, वही मुख्यमंत्री के निर्देशों का आज पालन होता हुआ भी ग्राउंड पर नजर आया, प्रदेश में कई जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए । जिसमें वैक्सीन करते हुए भी लोग नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए इस पर नियंत्रण पाने के लिए जरूरी कदम सरकार के द्वारा उठाए गए हैं,नए वेरिएंट को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि प्रदेश में को लेकर नियंत्रण पाया जाए।

वहीं उत्तराखंड सचिवालय में भी वैक्सीनेशन को लेकर कैंप लगाया गया, जिसमें सचिवालय के कर्मचारियों के द्वारा बड़ी तादाद में वैक्सीन लगाई गई, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर जिस तरीके से सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरीके से कोरोना पर नियंत्रण पाने को लेकर वैक्सीनेशन कैंप लगाए हैं उसको लेकर आम जनता भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रही है।

वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का कहना उत्तराखंड में अभी तक नए वेरिएंट का कोई मरीज नहीं पाया गया है इसलिए अभी तक घबराने की कोई जरूरत नहीं है,लेकिन जरूरी दिशानिर्देश कोरोना नियंत्रण पाने को लेकर जारी किए गए हैं,जहां तक वैक्सीनेशन की बात है तो पहली और दूसरी डोज उत्तराखंड में जहां शत प्रतिशत लग चुकी है,जबकि बूस्टर डोज 26% अभी तक लग चुकी है जिसको लेकर तेजी से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए 3 लाख वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार से मंगाई गई है।

 

Exit mobile version