Sunday, November 24, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

बाहरी प्रदेशों से आए लोगों का सत्यापन न करना मकान मालिकों को पड़ा महंगा,लाखों रुपये के पुलिस ने किए चालन

पौड़ी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी  श्वेता चौबे द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षों से बाहरी राज्यों से आये छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

 

 

 

 

निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा बिना सत्यापन के रहने वाले व उन्हें काम और कमरा देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

इसी क्रम में दिनाँक 20.08.2023 को जनपद पुलिस द्वारा चलाये गये बृहद सत्यापन अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 127 किरायेदार, 103 मजदूर, 18 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले *29 मकान मालिकों* के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत *₹ 2,80,000/- (कोटद्वार 21, श्रीनगर 07 एवंं यमकेश्वर 01)* के चालान न्यायालय को प्रेषित किये गये। सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!